भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने किया किसान गोष्ठी का शुभारंभ

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान कल्याण मिशन योजनांतर्गत आयोजित गोष्ठी व किसान मेले मे क्षेत्र के प्रगतिशील किसान सम्मानित हुए।

मेले में कृषि वैज्ञानिकों ने खेती से संबंधित विभिन्न जानकारी दी। विधायक शरद अवस्थी ने प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

विकास खण्ड कार्यालय परिसर में बुधवार को किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी व मेले का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि किसानों को सरकार की फसल बीमा योजना योजना, पशु बीमा योजना व किसान सम्मान योजना का लाभ उठाना चाहिए।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय ने भी किसानों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी दी।

कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गए। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए गन्ना प्रदर्शनी से किसानों ने जानकारी प्राप्त की।

पशु चिकित्साधिकारी डॉ नीरज गुप्ता ने किसानों को पशुओं की विभिन्न बीमारियों व उनके उपचार के उपाय बताए। इस मौके पर कस्बा व क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी अर्चना वर्मा ने अपने विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बताया।इस मौके पर अभय शुक्ला सहायक विकास अधिकारी अमित पाण्डेय शैलेंद्र विश्वकर्मा बाल गोविंद वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।