ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के लाभार्थी हो रहे परेशान कई बार तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत किया लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे जनता में आक्रोश है
मामला बनीकोडर ब्लाक के ग्राम पंचायत ढेमा की हैं जहां के इसी ग्राम पंचायत में आने वाले पारा हाजी व बसायगपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने मीडिया के जरिए ग्राम पंचायत में हुई धांधली को उजागर करने की मांग की है
यहां के ग्रामीणों ने बताया सैकड़ों बार उप जिला अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ग्राम पंचायत ढ़ेमा के ग्रामीण राधेश्याम, रामकरन ननकू, इंदर ,सदाशिव, सहदेव, सुनीता ,सतगुरु ,चेलाराम,
सहित 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलीभगत कर सरकारी संपर्क खलिहान की जमीन दबंगों के हाथ बेच डाली व ग्रामीणों में न तो शौचालय दिए गए और न ही बनी नालियों को दुरुस्त कराया गया
जिससे गंदगी का जगह-जगह अंबार लगा हुआ है ग्राम पंचायतों में 2016 से आ रही आवासों की जांच कराई जाए तो उन्हीं लोगों को आवास मिले है जिनको पहले आवास मिले है फिर उन्हीं को आवास दिया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया यदि अब सुनवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया
शिकायत के आधार पर जॉच की जायेगी यदि ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान की लापरवाहीं सामने आती है तो कार्यवाही की जायेगी।