कुएं में गिरा सांड कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में कुएं में गिरा सांड घंटों ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद नहीं निकला तो इसकी सूचना वन विभाग,
पीआरबी व फायर सर्विस को दी सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस दोनो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को कुएं से निकाल लिया ।
कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीरापुर गांव में बुधवार को भोर सुबह एक सांड उक्त गांव निवासी संतोष शुक्ला के द्वार पर स्थित कुएं में जाकर गिर पड़ा और उसी में फंस गया जब उसके चिल्लाने की आवाज वहां रहने वाले लोगों तक
पहुंची तो वहां के रहने वाले स्थानीय लोग सांड को कुंवे में फंसा देखा तो उसे निकालने को ग्रामीणों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत किया लेकिन निकाल नही सके जिसके बाद ग्रामीण संतोष शुक्ला,
बहोरी लाल शुक्ला, रानू, अभिषेक, सहित कई लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व पीआरबी व फायर सर्विस को दी सूचना पर पीआरबी व फायर सर्विस मौके पर पहुंच गए लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी देखने तक नहीं गया।
फायर सर्विस व पीआरवी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कई घंटे कड़ी मशक्कत कर सांड को बाहर निकाल लिया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।