पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने फीता काटकर किया क्रिकेट मैच का शुभारंभ
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कस्बा बदोसराय में खेले जा रहे टीसीएनए क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से दिमाग व शरीर तंदुरुस्त रहता है आज के इन छोटे-छोटे टूर्नामेंट से बच्चों के हौसले बुलंद होते हैं। क्रिकेट खेल सबसे लोकप्रिय खेल है इस खेल को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है।
आज यह कस्बे का नाम रोशन करने के साथ देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। हमें इनके हौसले को और मजबूत करना है। क्रिकेट को मैत्रीभाव एवं एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आपसी सौहार्द कायम होता है। मन में मस्तिष्क का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय खेल के तौर पर खेला जाता है। ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाएं है।जरूरत है और में निखार लाने की जिसके लिए सरकार को चाहिए कि गांव को इन प्रतिभाओं को संसाधन उपलब्ध कराकर अवसर दें।
बदोसराय व महमूदाबाद के मध्य मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बदोसराय ने 132 रन बनाएं जवाब में उतरी महमूदाबाद की टीम ने 98 रन ही बना सकी बदोसराय 34 रनों से मैच को अपने नाम किया।
मैन आफ द मैच आकाश तिवारी को दिया गया।इस मौके पर फैजी मियाँ शिव कुमार यादव अकील अहमद आरिफ अंसारी गुलाम मोहम्मद सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री का आयोजक कमेटी ने माला पहनाकर स्वागत किया।