भाजपा सांसद ने बृहद गौशाला की बाउंड्री वाल का किया लोकार्पण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी/जितेंद्र प्रताप सिंह
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
कंधई पुर गांव में नवनिर्मित बाउंड्री वाल का उद्घाटन करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने गौशाला का नामकरण करते हुए उसे कान्हा गौशाला तो धरौली गांव मे नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का नाम विवेकानंद स्टेडियम रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
बुधवार को सांसद लल्लू सिंह कंधई पुर गांव में बृहद गौशाला की बाउंड्री वाल का लोकार्पण करते हुए कहा कि गौ की सेवा सबसे बड़ी सेवा है गाय के चारे के लिए उन्होंने गौशाला से मिली हुई खाली पड़ी भूमि पर उपचारोपरांत चारा उगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गौ और गंगा पर विशेष ध्यान करके उनके विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है।
विधायक सतीश शर्मा ने बताया कि यहां पर मौजूद भूमि पर बृहद गौशाला का निर्माण कराया गया है जिसमें 1 हजार से अधिक गोवंश के पालन हेतु व्यवस्था की गई है।
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाराबंकी जिले में यह गौशाला एक आदर्श गौशाला के रूप में विकसित की गई है जिसमें गोवंश के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
चारा रखने के लिए गोदाम बनाने के साथ ही चारा बोने के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है। विधायक के प्रयास से यह संभव हो सका है जिसके लिए उन्होंने विधायक को बधाई भी दी।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने गौशाला के पास ऊसर के रूप में खाली पड़ी भूमि को ऊसर सुधार योजना के तहत विकसित करके उस भूमि पर चारा बोने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि जहां इससे एक ओर भूमि का बेहतर उपयोग हो सकेगा वही गौशाला पर मौजूद गोवंश को चारा भी मिल सकेगा। उन्होंने समाजसेवियों से भी गौशाला को चारा दान दिए जाने की अपील की।
अंत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल ने सभी अधिकारियों तथा नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कंधई पुर गांव से सांसद और डीएम का काफिला सीधे धरौली स्थित पाएका मैदान पर बन रहे मिनी स्टेडियम पर पहुंचा जहां
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने मिनी स्टेडियम के पूरब पटेल पंचायती इंटर कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क और मिनी स्टेडियम के बीच पार्किंग के लिए जगह छोड़ने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक सतीश शर्मा के साथ फायर स्टेशन पर बनी नवनिर्मित आवासीय बिल्डिंग का निरीक्षण करके कार्य की गुणवत्ता देखी. इस मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल,
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र,खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी, बाबा परमेन्द्र विक्रम सिंह, रिंकू सिंह,मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी, जवाहर वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।