न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
अमावस्या पर आज खूब बंटा दादी मां का प्रसाद। हजारों की संख्या में लोगों ने खाया तहरी नमो नारायणी सेवा संस्थान के आयोजन में राणी सती दादी मां का अमावस्या पर्व पर कस्बा हैदरगढ के कोठी वार्ड स्थित

हनुमान मंदिर पर तहरी का भोग लगाकर दादी मां के भक्तों द्वारा वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा जय माता दी के जयकारे लगाए तथा दादी मां की आरती उतारी

नारियल तोड़कर जयकारे लगाए इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल पप्पू दीक्षित अनिल अग्रवाल अनुज अग्रवाल राजू अग्रवाल

राम मिश्रा अनामी मिश्रा सहित भारी संख्या में दादी मां के भक्तों उपस्थित रहे सभी लोगों ने दादी मां का प्रसाद खाया।