बीजेपी कार्यकर्ताओ की हूंकार शीर्ष नेतृत्व पूर्व विधायक सुन्दर लाल को बनाये एमएलसी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित कर दिया जनता के दुखदर्द में शामिल रहे हो खुद को कभी नेता नही एक कार्यकर्ता समझा तीन बार विधायक रहे पर ईमानदारी का एक जीता जागता प्रमाण वे स्वंम है

हम बात कर रहे है बाराबंकी जनपद के सबसे पुराने नेता पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित की जिन्होंने पूरा जीवन भाजपा और बाराबंकी जनपद की आवाम को समर्पित कर दिया अब बाराबंकी जनपद में भी पूर्व विधायक को एमएलसी बनाये जाने की मांग मुखर हो रही है । उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीट पर 28 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले सोमवार को चुनाव की

अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, हालांक‍ि पहले द‍िन कोई नामांकन नहीं है। अब राजनीति के पंडितों की निगाह राजनीतिक दलों पर है।हैदरगढ़ की माटी के लाल पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंडित सुंदरलाल दीक्षित को जिले से एमएलसी बनाने की मांग जोर पकड़ रही है।

हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले सुंदरलाल दीक्षित जनता से पकड़ के कारण 1977 में पहली बार निर्दल चुनाव जीते।उसके बाद वो जनता के होकर रह गए।जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहने वाले माननीय पूर्व विधायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटलबिहारी बाजपेई के करीबी रहे हैं।

हैदरगढ़ से तीन बार विधायक रहे श्री दीक्षित की पहचान जमीनी नेता के रूप में है।सुंदरलाल दीक्षित ने भाजपा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओ में बचान रावत सौरभ मिश्र पप्पू शेखर सिंह राकेश पाठक राज कुमार अग्रवाल समेत सैकड़ो नेताओ ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को पत्र भेजकर पूर्व विधायक श्री सुंदर लाल को एमएलसी बनाने की मांग की है ।

क्या बोले पूर्व भाजपा विधायक

भाजपा कार्यकर्ता के लिए मैने सदैव संघर्ष किया है आगे भी करता रहूंगा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न कभी बर्दास्त नही किया जाएगा आगामी पंचायत चुनाव में पुराने कार्यकर्ताओ को तरजीह दी जाए इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को पत्र भेजा जाएगा नये कार्यकर्ता अभी इंतजार करे और पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करे ।