धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-अनुपम कुमार
सूरतगंज बाराबंकी
जनपद बाराबंकी में मकर संक्रान्ति का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने परंपरानुसार स्नान, दान किया।

और सूरत गंज रानीगंज हेतमापुर इब्राहिमपुर भैरमपुर आदि क्षेत्रों में धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।

और लोगों ने नदी के तट पर पहुंचकर स्नान किया l इस अवसर पर लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना तथा आरती किया l

लोगों के द्वारा गरीब व्यक्तियों को दान पुण्य किया गया l कहा जाता है कि आज के दिन जो व्यक्ति दान पुण्य करता है l

उस व्यक्ति को बहुत पुण्य प्राप्त होता है और ईश्वर उनके सभी क्लेश हर लेता है लोगों को बहुत यश प्राप्त होता है भगवान उन पर सदा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते है और उस व्यक्ति की कभी अकाल मौत नहीं होती है भगवान सदा उस प्रसन्न रहते हैं l