विवाहिता को प्रताड़ित करने को लेकर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में महिला को आए दिन प्रताड़ित करने पर कोठी पुलिस ने पति समेत आठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की है कोठी थाने के मीरापुर गांव निवासिनी मरियम बानो का आरोप है कि इनके पति राजा व ससुर सत्तार,
सास कैसर व जेठ सिरताज, देवर आदिल अफसर व ननंद सीमा ,मीना, शमीमा आए दिन दहेज की मांग करते थे और मारते पीटते थे आए दिन प्रताड़ित किया करते थे जिससे पीड़िता मरियम ने अपने मायके वालों के साथ मिल कर
इसकी सूचना 7 जनवरी को कोठी थाने में दी जिस पर कोठी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल कर पति समेत ससुरालीजनो के 8 लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना व मारने पीटने के सम्बंध में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की है
इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने बताया पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है।