चोरों ने शराब ठेका सहित दो दुकानों पर किया हाथ साफ

 

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा शराब ठेका समेत दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी कर ले गए।

असन्द्रा थाना क्षेत्र के रसूलपुर चौराहे पर स्थित देशी शराब ठेका के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर गल्ले में रखी करीब पांच सौ रुपए की नगदी तथा 90 शीशी शराब चुरा ले गए।

सुबह सेल्समैन सुनील जायसवाल जब दुकान खोलने आया तो घटना की जानकारी हुई। इतना ही नहीं इसी रात चौराहे पर ही स्थित ताज मोहम्मद की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोलर पैनल बैटरी तथा अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है शिकायत मिली है जांच की जा रही है।

इसके अलावा कोठी थाना क्षेत्र के शाहपुर मजरे सरसा गांव में भी बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव के निवासी लायक राम के घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर

अंदर घुसे चोरों ने बक्से में रखा 50 हजार रुपए नगद और चांदी के जेवर अनाज आदि पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष कोठी रितेश पांडे का कहना है शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।