सरकारी धान क्रय केंद्र बना बिचौलियों के लिए कमाई का जरिया
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
मथुरा नगर धान क्रय केन्द्र पर किसानों के बजाय दलालों तथा बिचौलियों के धान की तौल की जा रही है।
विपणन केन्द्रों पर एस एम आई निजी बाबू रख कर धान की खरीद करवाते है और वह किसानों से भारी कमीसन लेता है निजी बाबू की मनमानी से किसान परेशान जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
प्राप्त जानकरी के अनुसार दरियाबाद क्षेत्र के मथुरानगर विपणन केंद्र पर किसानों के धान की तौल में जमकर फर्जीवाडा किया जा रहा है एक काटे पर दिन भर में मात्र एक दो किसानों के धान की तौल कर विभाग की साइट पर दर्जनों किसानों की धान तौल दर्शायी जाती है।
जबकि केंद्र पर दो पंखे व दो काटे संचालित करने का आदेश है केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते क्रय केंद्रों पर छोटे किसान अपनी बारी का इंतजार ही करते रहते है निर्धारित दिन पर भी छोटे किसानों का धान नही तौला जाता है।
किसानों का कहना है केंद्र प्रभारी टोकन नंबर का क्रम आने के बाद भी धान की तौल नहीं करते व्यापारियो से सांठगांठ कर केंद्र प्रभारी उनका धान सरकारी आंकड़ों में दर्ज कर रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले विपणन केंद्र मथुरानगर का अपर तहसीलदार ने निरीक्षण कर रिपोर्ट रामसनेही घाट के जॉइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को सौंपी थी जिस पर जिला अधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह ने
कार्यवाही करते हुये केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया था
हालांकि इसके बाद भी हालात धान क्रय केंद्र के हालात नहीं सुधर रहे हैैं और किसान परेशान हो रहे हैैं।