सर्व सहयोग से समाजिक समरसता भोज का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत मथुरानगर स्थित देव स्थान बाबा मथुरामलन पर सर्व सहयोग से समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसके मुख्यअतिथि दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा रहे।
दरियाबाद क्षेत्र अंतर्गत मथुरानगर में स्थित बाबा मथुरामलन देव स्थान पर रविवार को भव्य समरसता भोज का आयोजन किया गया समाजिक समरसता भोज में पहुँचे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने देव स्थान पर माथा टेक जन कल्याण की कामना की विधायक श्री शर्मा का सत्यनाम वर्मा व इंद्रमोहन श्रीवास्तव सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
अपना विचार व्यक्त करते हुये विधायक श्री शर्मा ने कहा की हमे अपने आराध्य को कभी नही भूलना चाहिए समरसता भोज में गरीब अमीर का भेद भाव मिटता है समाज मे समाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है
समाजिक सौहार्द बनाकर समाज के अच्छे लोगो को आगे करने का काम करे जिससे समाज मे फैला भेदभाव मिट सके व हमारे देश व देश के लोगो प्रगति के पथ पर अग्रसर हो समाजिक समरसता भोज के आयोजन से समाज मे एकता का भाव उत्पन होता है
श्री शर्मा ने नाग देवता मंदिर में श्रमदान व सहयोग करने वाले लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर संत बालक राम दास,
अनुज वर्मा, संजय शर्मा, रिंकू श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र, राजेन्द्र यादव , कपिल , हरिकेश, बब्लू तिवारी, संजय सिंह, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।