गरीबो व मजलूमों के हित के लिए हमेशा आगे आये बाबू अनन्तराम-राम दुलारे रावत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
समाजवाद का परचम लहराने वाले एंव भारत के पूर्व प्रधान मन्त्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर के करीबी पूर्व राज्य सभा सदस्य स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल की छठी पुण्य तिथि श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित श्रीमती गुडिया देवी के आवास पर पासी उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अगुवायी
व चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी के संचालन मे श्रद्वांन्जलि सभा हुयी।श्रद्वांन्जलि सभा मे विचार ब्यक्त करते हुये स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल के करीबी नेता रामदुलारे रावत ने कहा गरीबो किसानो नवजवानो के सबसे बडे हिमायती थे
बाबू अनन्तराम जायसवाल जिन्होंने स्वर्गीय रामसेवक यादव अशर्फी लाल यादव श्यामलाल यादव प्रदीप यादव जंगबहादुर वर्मा जैसे दिग्गज समाजवादी नेताओ के साथ जीवन पर्यन्त गरीबों को न्याय दिलाने
शिक्षा सडक शुद्व पेय जल हेतु इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प आदि ब्यवस्थाओं के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी ब्यवस्थायें ग्रामीण क्षेत्र को मुहैय्या करायीं।
इस मौके पर प्रमोद रावत नन्हा दिनेश रावत आदि ने विचार ब्यक्त किया।