ग्राम प्रधान द्वारा विशाल खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र के मीरापुर चौराहे पर सपा नेता दिनेश रावत के आवास पर जैदपुर के सपा विधायक गौरव रावत व पूर्व सांसद रामसागर रावत
पूर्व विधायक राममगन रावत ने फीता काटकर किया कार्यकर्ता सम्मेलन व विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन मौजूद रहे हजारों की संख्या में लोग जनपद के विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरापुर के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार रावत
द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार मीरापुर चौराहे पर मकर संक्रांति के पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मीरापुर प्रधान द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री दिनेश ने संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है
यह पर्व पूरे भारत में किसी न किसी रूप से मनाया जाता है पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य के उत्तरायण गति भी प्रारंभ होती है इसलिए इस पर्व को उत्तरायणी भी कहते हैं श्री दिनेश ने कार्यकर्ता सम्मेलन खिचड़ी भोज में आए हुए सभी व्यक्तियों का इस्तकबाल किया श्री दिनेश ने कहा की
आने वाला पंचायत चुनाव में सभी लोग सहयोग करें पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं जिससे मैं दोबारा इस पंचायत को 2026 में नगर पंचायत बनाने का काम करेंगे श्री दिनेश का एक नारा है
पंचायत के सम्मान में दिनेश रावत मैदान में काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे ना धर्म पर ना जाती पर बात होगी सिर्फ विकास पर महिला पुरुष की पुकार अबकी बार फिर से दिनेश प्रधान इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग खिचड़ी भोज में शामिल हुए
इस अवसर पर सिद्धौर ब्लॉक प्रमुख रमेश चंद्र वर्मा भाजपा के मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला मीरापुर प्रधान आरती रावत व सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी सोनी यादव
पूर्व प्रधान राजाराम रावत जैदपुर विधानसभा अध्यक्ष उबैद उर्फ़ शानू इसरार कुरेशी रेहान सिद्दीकी देशराज यादव पप्पू खान समीम खान मुकेश तिवारी समेत तमाम आदि लोग मौजूद रहे।