अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
लखनऊ अयोध्या राजमार्ग स्थित दरियाबाद ओवर ब्रिज के निकट रविवार की सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह दरियाबाद ओवर ब्रिज के निकट साइड लेन के किनारे एक पेड़ के पास अज्ञात व्यक्ति का शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

पुलिसकर्मियों ने मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी ।

इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि मृतक मार्फिन पियक्कड़ लग रहा है शायद अधिक मार्फिन के नशे में होने के कारण उसकी मौत हो गई है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।