आरोग्य मेला का आयोजन कर मरीजों की जांच कर दी गई दवा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
रविवार को सीएचसी रामसनेहीघाट अंतर्गत कोटवा सड़क, पटकन पुरवा, सिल्लोर तथा भीखरपुर पीएचसी पर आरोग्य मेला आयोजित करके मरीजों की जांच करके उन्हें दवाएं दी गई।
कोटवा सड़क पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक संतोष कुमार, प्रमोद तथा समरीना के साथ ही चिकित्सक स्वाति ने मरीजों को देखकर उनकी जांच करने के उपरांत उन्हें दवाएं दी।
दोपहर तक कोटवा सड़क पीएचसी पर 26 पटकन पुरवा में 31 सिल्लौर में 21 तथा भीखरपुर में 35 मरीजों का इलाज किया गया।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संदीप तिवारी अपनी टीम के साथ पीएचसी का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं देखी।