गाँव में चौपाल लगाकर कोतवली प्रभारी निरीक्षक ने सुनी लोगों की समस्या
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अलीनगर गांव के विद्यालय में चौपाल लगाई।ग्रामीणों से गांव की जन समस्या और पंचायत चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने की बात कही।
ग्राम प्रधान आनंद वर्मा के संयोजन में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें प्रभारी दयाशंकर सिंह ने ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे झगड़े स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने का संदेश दिया गया। इसके अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया।
उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। सभी ग्रामीण अपने बूढ़े माता-पिता की देखरेख समुचित ढंग से करें तथा उत्पीड़न कत्तई न करें। आगाह करते हुए कहा कि बुजुर्गों के उत्पीड़न की घटना तथा अपने बच्चों को बकरी चराने न भेजें।
बच्चों से काम करने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी बनकर फोन करने वाले किसी भी शख्स को अपने एटीएम का पासवर्ड, पिनकोड न बताने संबंधी जानकारी दी गई है।
एटीएम से पैसा निकालते वक्त किसी अन्य व्यक्ति को अपने पास न आने, छेड़छाड़, अश्लील मैसेज करने पर 1090 या 112 नंबर पर फोन करने की सलाह दी गई है।