धान क्रय केंद्र प्रभारी की लापरवाही से किसानों में रोष

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद के मथुरानगर विपणन केंद्र पर धान खरीद में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है लोगो मे चर्चा है की केंद्र प्रभारी प्रति कुंतल एक तय रकम लेकर व्यापारियों का धान रात में तौलते है ।

यहां टोकन का कोई मतलब नही रखता है जिसको लेकर आये दिन क्रय केंद्र पर किसानों में झड़प होती है धान खरीद में क्रय केंद्र प्रभारी की भूमिका को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार दरियाबाद के मथुरा नगर स्थित सरकारी क्रय केंद्र पर सोमवार की रात में कुसफर निवासी व्यापारी के धान की खरीद रात में की जा रही रात में धान खरीद होने की सूचना जब राम सनेही घाट के तेज तर्रार तहसीलदार तपन मिश्रा को हुई तो उन्होंने ए एम ओ को जांच करने के निर्देश दिये थे यहां पर सरकार के द्वारा दो कांटे निर्धारित किये गये हैं

लेकिन  विपणन केंद्र प्रभारी के द्वारा क्रय केंद्र पर एक कांटा ही संचालित किया जाता है उससे बमुश्किल से सौ कुंटल खरीद हो पाती हैं। लेकिन विभाग की साइट पर दर्जनों किसानों का सैकड़ो कुंतल धान की खरीद फर्जी दिखा दी जाती है जब की क्रय केंद्र पर  चालू एक काटे से दिन भर में सौ कुंतल धान की तौल नही हो पाती है

तो दर्जनों किसानों का सैकड़ों कुंटल के ऊपर धान कहां से खरीद होता है यह जाँच का विषय है किसानों का कहना है कि क्रय केंद्र पर नंबर का कोई मतलब नहीं रहता जो भारी कमीशन देता है उसका नंबर पहले आता है

वही सोमवार की रात तौल किया गया धान भी पाँच हजार रुपये लेकर करने की चर्चा है जब इस विषय पर डिप्टी आर एम ओ संतोष द्विवेदी से सम्पर्क साधा गया तो फोन रिसीव नही हुआ।