एडीजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत कौरहा पुरवा निवासी दलित युवती के साथ जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई दरिंदगी के मामले में एडीजी यस यन सावंत ने घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय घटनास्थल पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं मिली।
कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौरहा पुरवा निवासी मनोरोग से ग्रसित दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में आज तीसरे दिन एडीजी यस यन सावंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया

उनके साथ मौजूद पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और कुछ पुलिस अधिकारियों को ही घटनास्थल पर जाने की इजाजत मिली। बाकी सभी को घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया गया।

उसके बाद मीडिया से मिलने के बाद कहा हमारी पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान करने के प्रयास में लगी है। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला है।

उन्होंने जवाब देते हुए कहा भले ही 36 घंटे बीत चुके हैं। लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े। आप लोग सहयोग कीजिए बहुत ही जल्द इस घटना के सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एडीजी एस एन सावंत और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद पीड़ित परिवार से नहीं मिले और वापस निकल गए घटनास्थल से जाते समय उन्होंने कहा मैंने यहां तो निरीक्षण कर लिया है।

अभी इसके बाद थाने पर भी जाकर जानकारी लूंगा।पीड़िता के भाई हरि ओम ने बताया घटना के बाद से लगातार स्थानीय पुलिस उससे और उसके पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है। जिससे हम लोग काफी परेशान हो चुके हैं।

इस मौके पर क्राइम ब्रांच प्रभारी शमशेर सिंह सीओ सदर मनीष कुमार सिंह नवीन सिंह जैदपुर थाना अध्यक्ष संदीप राय सतरिख थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

सांसद उपेंद्र रावत ने परिजनों को बंधाया ढांढस

तीन दिन पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त दलित युवती के साथ दुराचार के बाद हत्या के मामले में मंगलवार को सांसद उपेंद्र रावत ने गांव पहुंचकर परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया

और कहा हमारी सरकार अपराधियों के खेल के सख्त खिलाफ है। अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है।

और जिन लोगों ने इस निंदनीय घटना को अंजाम दिया है उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा।सरकार से मिलने वाली हर आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।