बड़े बाबा के दरबार को जाने वाले मार्ग पर गड्ढे दे रहे हैं हादसों को दावत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
बदोसरांय टिकैतनगर मार्ग गन्ना कांटा कोटवाधाम से बडे बाबा जगजीवन दास मन्दिर पंहुच मार्ग में मोड़ पर ही घातक गडढों के चलते लोगों को जंहा एक तरफ आवागमन मे परेशानी होती है वहीं दूसरी तरफ लोग मार्ग दुर्घटनाओं के शिकार हुआ करते है।
लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक की यह डामरी कृत सडक शुरूवात मे ही बडे बडे गठढों मे तब्दील हो चुकी है ।
जरा सा भी चूके तो पांच छः फिट गहरे गडढे मे पंहुच जाते है लोग विदित रहे कि इस सडक पर प्रतिदिन हजारों की संख्या मे लोगों का आवागमन रहता है ।
बदोसरांय टिकैतनगर मार्ग से ही निकली जगजीवनदास साहेब मन्दिर मार्ग लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा की शिकार है।
ग्रामीणों ने उपरोक्त सडक की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाने की मांग अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक से किया है।