क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

 

न्यूज 22 इंडिया
सिध्दौर बाराबंकी
कस्बा सिद्धौर के अमहट व डोमन गड़ा वार्ड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में युवाओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे युवा नेता मोहम्मद हसन व मोहम्मद इरफान ने फीता काटकर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।

टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद आमिर, मोहम्मद कदीर, मोहम्मद फैसल, बाबू, मोहम्मद फैज को धन्यवाद देते हुए कहां की दोनों टीम सिद्धौर और बाबा पुरवा खेल रही है।

और वहां के करीबन कस्बे की आवाम व जनता व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पहुंचे और मोहम्मद हसन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी लोग का सहयोग है और इस टूर्नामेंट को सफल और कामयाब बनाएं और यह टूर्नामेंट आज शुरुआत हुई है।

इसमें सभी का इस टूर्नामेंट में बहुत बड़ा सहयोग था व मोहम्मद हसन युवा दिलों की धड़कन व गरीब बेसहारा लोगों को सहयोग करते हैं ।

जिसमें आज मोहम्मद हसन इस टूर्नामेंट में पहुंचकर लोगों में और भी उत्साह बढ़ाया मौके पर हसनैन रजा (मोहम्मद हसन) यूथ विधानसभा अध्यक्ष

जैदपुर युवा नेता सिद्धौर मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मोबीन, बिलाल मलिक, अरमान, सुहेल, इस मौके पर उपस्थित रहे।