एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ग्राम पंचायत तारापुर गुमान के कोटे की दुकान के चयन को लेकर पंचायत भवन मे एडीओ आईएसबी एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख मे

बैठक हुयी।बैठक मे अम्बेडकर महिला स्वंय सहायता समूह को कोटेदार के पद पर चयनित किया गया।

जब कि कन्धईपुर के और तारापुर गुमान के चार समूहों के कार्यकर्ता बैठक मे भाग लिये।

ग्रामीणों ने कन्धईपुर व तारापुर दोनो गांवो के ग्रामीणो की लाइन लगवा कर उपस्थित समूह के हस्ताक्षर कराये गये। जिसमे विनीता देवी के पक्ष मे करीब 200 मत जब कि दूसरे दावेदार के समर्थन मे 11 लोग ही थे।

सर्ब सम्मत्ति से विनीता देवी पत्नी रक्षाराम गौतम को उचित दर विक्रेता का चयन रत्नाकर त्रिपाठी एडीओ आईएसबी सहायक विकास पंचायत अधिकारी संजय वर्मा की टीम द्वारा चयन कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।