आग लगने से नगदी सहित लाखों का सामान हुआ जलकर राख
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
मंगलवार की देर रात चिर्रा गांव में खाना बनाते समय गैस लीक करने से लगी आग से 12 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात गंगाराम की पत्नी घर में खाना बना रही थी तभी अचानक रसोई गैस का सिलेंडर लीक करने लगा। जब तक लोग समझ पाते गैस पूरे घर में फैल गई। घर के लोग जान बचाकर बाहर भाग खड़े हुए।
आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर जल रहे गैस सिलेंडर पर बालू डालकर आग पर काबू पाया, परंतु जब तक आग बुझाई गई घर में रखा हुआ सारा सामान राशन कपड़े मोटरसाइकिल घर के अंदर संदूक में रखा हुआ 12 हजार रुपए जलकर राख हो गया।
क्षेत्रीय लेखपाल कपिल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करके अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।