शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय कुँवरपुर में हुई आयोजित
न्यूज 22 इंडिया
रामसनेही घाट-बाराबंकी
जनवरी माह की शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय कुँवरपुर में आयोजित की गई, जिसमें रामपुर न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यक उपस्थित रहे।
माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन समस्त ए.आर.पी अरुण कुमार,इन्द्र कुमार मौर्य,अखिल सिंह यादव,अतुल कुमार,मनोज कुमार और संकुल प्रभारी अरविन्द मिश्र के द्वारा किया गया।
दिसम्बर माह के के.पी.आई की समीक्षा और वर्तमान जनवरी माह के के. पी.आई पर मुख्य रूप से चर्चा की गई।संकुल शिक्षकों शिवेन्द्र प्रताप सिंह,अजय कुमार द्वय तथा सावन कुमार द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण भाषा और गणित विषय की शिक्षण योजना पर किया गया।
प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची एवम प्रेरणा तालिका पर अब तक बनी समझ की भी समीक्षा की गई।ए.आर.पी अतुल कुमार ने ई-पाठशाला कैसे और प्रभावी हो सकती है,उस पर विस्तार से बताया।
निर्धारित एजेण्डा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए ए.आर.पी मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित समय में हम सब प्रेरक ब्लॉक के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।दीक्षा ऎप पर निष्ठा ट्रेनिंग में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण का विषय प्रभारी संकुल खुशेहटी संजय सिंह तथा वरिष्ठ शिक्षक इशरत आलम द्वारा किया गया।
उपस्थित शिक्षकों द्वारा विद्यालय की अद्यतन प्रगति को मुक्त कण्ठ से सराहा गया।प्रिंट रिच सामग्री से समृद्ध कक्षा-कक्ष,आकर्षक पुस्तकालय तथा बागवानी का सभी ने अवलोकन भी किया।