क्रय केंद्र पर पड़ा है किसानों का धान आश्वासन देकर भी नहीं हुई तौल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
रामनगर से कुछ ही दूरी पर सुल्ताना पुर धान कृय केंद्र प्रभारी द्वारा आश्वासन देने के बाद भी महीनों से पढ़े धान कि नहीं की तोल किसान केंद्र प्रभारी के कारनामे से हुए नाखुश किसानों का कहना है
कि यदि तौल नहीं करनी थी तो हम लोगों को महीनों से यहां पड़ा धान क्यों लगवाए रखा रात दिन देखभाल करते रहे और भाड़ा लगाकर यहां लेकर आए वही एक किसान राम रानी पत्नी भगवानदीन का धान केंद्र से ही व्यापारी को बेचना पड़ा किसान द्वारा दी गई
जान की जानकारी के अनुसार 15 दिन से कोई भी तौल नहीं हुई फिर भी कागजों पर तौल जारी रही इसके विषय में जब केंद्र प्रभारी से बात हुई तो केंद्र प्रभारी उमेश चंद ने कहा की ऐसा कुछ नहीं है
अब तौल बंद हो गई है हमारा कोटा पूरा हो गया है कई किसान अभी दर-दर भटकने को मजबूर फिर भी आस लगाए बैठा है की हो सके कि तौल हो जाए।