सम्पन्न हुई प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में संकुल स्तरीय बैठक

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-भक्तिमान पांडेय
बनीकोडर बाराबंकी
जनपद में गुरूवार को न्याय पंचायत टिकरा विकास खण्ड बनीकोडर के प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत सिंंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

बैठक में एआरपी अरुण कुमार ने बताया की इस माह के एजेंडा बिंदुओं पर गहन समीक्षा करते हुए, मिशन प्रेरणा के कार्ययोजना पर चर्चा भी की । शिक्षकों से शिक्षण योजना प्रस्तुतिकरण कराये।

जिसमें संतोष कुमार शुक्ला,दीपक सिंह, प्रखर पाण्डेय ,राजीव कुमार ने प्रतिभाग किया। दीक्षा एप व रीड एलांग एप को प्ले स्टोर से अभिभावकों को डाउनलोड कराने के साथ उन्हे इसके प्रयोग के बारे में बताने को कहा गया।

तीनो माड्यूल पर प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन हुआ । दिनांक 27 जनवरी को महानिदेशक के द्वारा लाइव यू ट्यूब सेशन में सभी को भाग लेने को कहा गया । इसके बाद प्रेरणा एप पर DCF भराया गया।

बैठक में एआरपी अरूण कुमार ,नोडल संकुल श्री रवीन्द्र कुमार, शुक्ल संकुल शिक्षक दिग्विजय सिंह, कपिल गुप्ता,ओमशंकर यादव ,आयुष तिवारी व न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।