आज आएंगे फिल्मस्टार राजामुराद

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-के.के. मिश्रा
हैदरगढ़ बाराबंकी
हैदरगढ़ कस्बे के अवसानश्वर रोड स्थित रनापुर गांव के सामने स्थित देवेश नेत्र केंद्र पर फिल्म स्टार राजा मुराद 11 बजे आ रहे हैं जिसकी सारी तैयारियां चिकित्सा केंद्र के संचालक ने पूरी कर ली है।

देवेश चिकित्सालय के संचालक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हमारे क्लीनिक पर राजा मुराद आ रहे है।

जिसके लिए व्यापक स्तर पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया गया है उन्होंने बताया कि हजारों की भीड़ राजा मुराद को देखने के लिए कल आएगी जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।