धूमधाम से मनाया गया पीएल पुनिया का जन्मदिन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पूरे सागर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कामेटी व ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव हरितास यादव के आवास पर बाराबंकी के पूर्व सासंद व कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पी एल पुनिया के 76 वें जन्म दिन पर हरितास यादव द्वारा केक काटकर दीर्घायु होने की कामना की गई ।

इस अवसर पर जानार्दन गुप्ता ,हरितास यादव ,विधान सभा अध्यक्ष जैदपुर युवा कांग्रेस अजीजुल हसन ,संतोष चौरसिया,

रिन्कू सोनी सोनू यादव, जीशान ,चन्द्र शेखर ओमकार,सन्दीप,राजकुमार,व आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे जिसमें पुनिया के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों को सराहा गया और लड्डू एवं टाफी बच्चों में बांटकर खुशियां मनाई गई।