अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की नगर इकाई सिद्धौर द्वारा मनाई गई नेता जी की जयंती

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
कस्बा सिद्धौर के मील चौराहे पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की नगर इकाई सिद्धौर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया।

जिसके उपलक्ष्य में नगर के नवयुग जूनियर हाई स्कूल के परिसर में अभाविप द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सिद्धौर चौकी प्रभारी रूपेंद्र मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाठक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ हैदरगढ़ तहसील संयोजक सूर्यांशु सूर्य द्वारा परिषद गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेंद्र मिश्रा ने अपने शिक्षा के जीवन में किए गए संघर्षों से विद्यार्थियों को अवगत कराया और उन्होंने यह बताया कि कि मेरी प्रथम से लेकर अष्टम तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से हुई और उसी का अनुशासन ही मेरी सफलता का रहस्य है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाठक ने सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मौर्य, नगर अध्यक्ष रविंद्र पाठक, तहसील संयोजक हैदरगढ़ सूर्यांशु सूर्य, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दुर्गेश वर्मा रुद्रांश, भानु गुप्ता, विकास वर्मा, श्री राम पाल, केसर बक्श सिंह, गायत्री मौर्य, संतोष मौर्या एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।