बाइक से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर सादुल्लापुर गांव के पास बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर इलाज के लिए सीएससी कोठी भेजा गया।हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को सतरिख थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी मनोज कुमार अपनी लगभग 65 वर्षीय मां रामरति को बाइक से लेकर सिद्धौर जा रहा था।
तभी बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर सादुल्लापुर पुलिया के पास अचानक बाइक सड़क के किनारे बनी पटरी पर चली गई। जिससे बाइक पर बैठी रामरति गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल रामरति को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
जहां हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।