समाजसेवी ने गरीबों में वितरित किए कम्बल

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
भारतीय समाज सेवा संघ के द्वारा ग्राम भिटौरा रामनगर जनपद बाराबंकी में घर घर जाकर जरूरत मन्दो,शारीरिक रूप से विकलांगो,महिलाओं को किया गया कम्बल वितरण।

संस्थापक व अध्यक्ष भास्कर यादव के उपस्थित में ये कार्यक्रम हुवा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चंद्रमौलि शुक्ल ,अध्यक्ष निजी सचिव दिनेश पाल,

महिला जिला अध्यक्ष बाराबंकी आर्या वर्मा , जिला महामंत्री राम बचन यादव ,जिला प्रभारी मल्हू यादव समाज सेवी राम सजीवन यादव उपस्थित रहे।

भास्कर यादव ने बताया कि भविष्य में भी भारतीय समाज सेवा संघ के द्वारा जरूरत मन्दो को उनकी जरूरतों को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।