फीता काटकर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुभारंभ

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिध्दौर बाराबंकी
कस्बा सिद्धौर के पूरे मक्का वार्ड में आयोजित बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में युवाओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे प्रदेश सचिव हरिताश यादव ने फीता काटकर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद दानिश, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद नूरुल, मोहम्मद जीशान, को धन्यवाद देते हुए कहां की कि आप लोग ऐसे ही खेल खिलाते रहे जिससे आने वाले समय में लोगों का उत्साह वर्धन हो सके।

दानिश ने कहा कि दोनों टीम साधु मियां क्रिकेट क्लब और बवाली क्रिकेट क्लब खेल रही है।यह टूर्नामेंट में सभी साथी के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस मौके पर हरिताश यादव प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस,

अजीजुल हसन यूथ विधानसभा अध्यक्ष जैदपुर, मोहम्मद साजिद, अब्बू जेब, मोहम्मद भल्लू , मोहम्मद मन्नान, मोहम्मद साकिब,कैफ,अबू कतादा,उपस्थित रहे।