जिम्मेदारों की लापरवाही जुआरियों का लगता है जमावड़ा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-भक्तिमान पांडेय
बनीकोडर बाराबंकी
असंद्रा थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में लगता है जुआरियों का जमावड़ा होती है रोज लाखों की हार जीत।
आपको बताते चलें की असंद्रा थाना क्षेत्र के नेपूरा गांव में लगता है जुआरियों का जमावड़ा होती है रोज लाखों की हार जीत इस अड्डे को चलाने वाला कोई बाहर का नहीं बल्कि असंद्रा थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का रहने वाला ललित द्विवेदी पुत्र अंजनी कुमार द्विवेदी है सूत्रों के मुताबिक इसका यही है।
कभी यहां तो कभी वहां जगह को बदल बदल कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर चलाता रहता है जुए का अड्डा।दूरदराज से लोगों को बुलाकर खिलवाता है जुआ इस जमावड़े में लगभग 25 से 30 लोग रहते हैं कुछ लोग तो टू व्हीलर से और कुछ लोग फोर व्हीलर से आते हैं
जुआ खेलने जिसमें प्रतिदिन लाखों की होती है हार जीत इतना ही नहीं इससे पहले भी दो बार असंद्रा पुलिस ने जुए में लोगों की धर पकड़ कर चुकी है।
जबकि दूरदराज के लोगों को बुला कर बाकायदा सुरक्षा का भी आस्वासन दिया जाता है की पुलिस की जिम्मेदारी मेरी होगी आप निडर होकर जुआ खेले जो होगा मैं संभाल लूंगा अगर गहराई से छानबीन की जाए तो सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी।