भाजपा विधायक सतीश चंद्र के प्रयास से तीन सड़कों के निर्माण के लिये धनराशि हुई जारी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा के प्रयास से दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में 64 लाख रुपए से 3 सड़कों का निर्माण कराए जाने के लिए रविवार को शासन द्वारा धनराशि जारी कर दी गई।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के चौमुखी विकास में लगे श्री शर्मा के संस्तुति पर शासन ने रविवार को गाजीपुर दरियाबाद संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 30 लाख, बीकापुर गांव के लिए संपर्क मार्ग बनाने हेतु 1 लाख तथा बदोसराय संपर्क मार्ग पर मियागंज गांव तक सड़क बनाने के लिए 13 लाख रुपए जारी किए हैं।
इन सड़कों के बन जाने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिसके लिए लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।