बालिकाएं व महिलाएं देश की धुरी हैं-पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
ब्लॉक बनीकोडर परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस चाइल्डलाइन जिला उप केंद्र बनीकोडर द्वारा मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह रहे ।

श्री सिंह ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा बालिकाएं व महिलाएं देश की धुरी हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उन्होंने कहा कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां जब पैदा ही नहीं होने देंगे बेटियां आज सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है ।

जिसमें सुकन्या मंगला योजना बेटियों की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान आदि का संचालन किया जा रहा है ।चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने कहा राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य देश की लड़कियों को

हर लिहाज से अधिक से अधिक सहायता और सुविधाएं प्रदान करना और लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर जागरूकता लाना है उन्होंने लड़कियों के अधिकार लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की सभी बेटियों को पढ़ने का

समान अवसर देना हर परिवार की जिम्मेदारी है इस कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान भी किया गया जिसमें बालिका हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया ।

इस अवसर पर ए डी ओ समाज कल्याण बनी कोडर रामकृष्ण यादव चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार सदस्य अखिलेश कुमार राम कैलाश वंदना अंजलि जयसवाल व सैकड़ों बालिकाएं व महिलाएं मौजूद रही।