बड़े धूमधाम से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस का पर्व
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सरकारी व अर्ध सरकारी हर जगह हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया।
वहीं तहसील रामनगर में उपजिला अधिकारी राजीव शुक्ला के द्वारा तहसील परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया वहीं पुलिस विभाग द्वारा उपजिला अधिकारी राजीव शुक्ला को गार्ड आफ ऑनर दिया तथा तहसीलदार रामदेव निषाद व अधिकारी कर्मचारी अधिवक्ता गण मौजूद रहे
रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी राजीव शुक्ला क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे प्रधानाचार्य दिनेश सिंह पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक की उपस्थिति में कक्षा 10 वह 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा काव्य पाठ किया
वहीं एनसीसी कैडेटों के द्वारा परेड कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के समापन से पहले छात्र-छात्राओं को उप जिला अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया वही यूनियन इंटर कॉलेज के अध्यापक संतराम वर्मा सुधाकर प्रसाद दीक्षित जयप्रकाश धर्मेंद्र कुमार पांडे
राजीव अवस्थी मनोज तिवारी अन्य गणमान्य प्रभात शुक्ला श्याम मोहन शुक्ला वाह अभिभावक गण मौजूद रहे इसी क्रम में खंड विकास कार्यालय रामनगर में विकास खंड अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिसमें विकासखंड रामनगर के सभी ग्राम विकास अधिकारी सहित ब्लाक के कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे वही ग्राम सभा सीहामऊ प्राथमिक विद्यालय मैं प्रधानाध्यापक व प्रधान प्रतिनिधि संतोष दीक्षित के द्वारा ध्वजारोहण हुआ
जिसमें गांव के गणमान्य व्यक्ति प्रतिदिन अवस्थी,कल्लू दीक्षित भगवानदीन मोतीलाल सहायक अध्यापक मंगल प्रसाद आदि मौजूद रहे।