नवनियुक्त शिक्षकों को एबीएस द्वारा सौपा गया कार्यभार
न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
69000 प्राथमिक सहायक शिक्षक भर्ती 2019 के सापेक्ष 36590 के पद पर कुल 28 नव नियुक्त शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर मुकेश कुमार द्वारा ब्लॉक सिरौलीगौसपुर में कार्यभार ग्रहण कराया गया।
बताते चलें कि 69000 प्राथमिक सहायक शिक्षकों के भर्ती के सापेक्ष 36590 के पद पर सिरौलीगौसपुर को मिले 28 नव नियुक्त सहायक शिक्षकों को बीईओ सिरौलीगौसपुर ने कार्यभार ग्रहण कराया
जिसमे धर्मराज मन्नोदेवी विवेक कुमार रोहित सिंह रोली वर्मा चन्द्रेश वर्मा राहुल गुप्ता सौरभ पान्डेय सहित 28 सहायक शिक्षकों ने गुरूवार को कार्यभार ग्रहण किया । इस मौके अभिषेक सिंह आदि भी उपस्थित रहे।