सीएचसी रामनगर में कोविड-19 का हुआ टीकाकरण

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
कोविड-19 वैक्सीन सीएचसी रामनगर पर लिस्ट के अनुसार लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ टीकाकरण प्रात बजे से शुरुआत हुई व शाम 5 बजे समापन किया गया।

प्रातकाल उप जिलाधिकारी राजीव शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर जाकर टीकाकरण स्थल का जायजा लिया।

टीकाकरण के प्रथम लाभार्थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के अधीक्षक डॉक्टर राजीव कुमार दीक्षित कोविड-19 का टीका लिया शाम 5 बजे तक 200 वैक्सीन के सापेक्ष में 198 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

प्रथम बूथ पर वैक्सीनेटर शिवानी वर्मा व द्वितीय बूथ पर प्रतिभा सिंह टीकाकरण किया व सहयोगी यों में माला व किरण वर्मा ने कार्य किया जिला स्तर के अधिकारी बीएलओ डीडी पाल व जिला मलेरिया अफसर भ्रमण कर कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया

सीएचसी पर आई एफ आई सेंटर पर डॉ हरिशंकर उपस्थिति रहे वह सहयोगी रूप में डॉक्टर ज्ञान भारती रामानुज सिंह समीर चौधरी

अवधेश शुक्ला शिव शंकर वर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव किसी लाभार्थी में नहीं पाया गया।