चोरों के आतंक से ग्रामीणों में फैली दहशत

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदनपुर गांव में चोरों का आतंक लगातार जारी है। बीते 10 दिनों से चोरों ने सोलर पैनल और बैटरी पर हाथ साफ किया।

कोठी थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी करुणेश कुमार वर्मा के दरवाजे पर लगी सोलर लाइट की बैटरी लगभग 8 दिन पूर्व ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा लगाई गई। सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गयी।

इसके अलावा इसी गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार सहदेव के दरवाजे पर लगी सोलर लाइट की भी बैटरी चोरी हो गई।बीती रात इसी गांव के रहने वाले सत्यनाम ने गांव के बाहर मशरूम की खेती लगा रखी थी।

जिसमें सोलर पैनल और बैटरी लगाया था। बीती रात सोलर पैनल और बैटरी चोरी हो गई। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।

थानाध्यक्ष कोठी रितेश पांडे का कहना है कि सैदनपुर गांव में सोलर पैनल और बैटरी चोरी का मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं है यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।