रंजिशन मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जमीनी विवाद के चलते पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े जिसमें एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

पीडितों ने इसकी शिकायत पुलिस से कि है। पुलिस ने कार्यवाही कर चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा दिया।

मामला बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव का है। जहां पर गुरुवार देर रात को दो पक्ष पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ गए।

जिसमें लायक राम, आशा देवी,व दूसरे चोटिल हुई वहीं पक्ष से श्रीपाल व दीपक कुमार को गंभीर चोट आई हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए सिद्धौर सीएससी भेजा है।

जहां हालत नाजुक होने के चलते आशा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष आपस में भिड़े दोनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।