नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड से डॉ फरजाना शकील अली हुई सम्मानित

 

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर की प्रधानाचार्या और सीबीएसई की मास्टर ट्रेनर डा फरज़ाना शकील अली ने प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

देशभर से आए शिक्षाविदों ने आज के परिवेश में स्कूली बच्चों में डिजिटल लिटरेसी, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग और इक्कीसवीं सदी के कौशल विकसित करने पर ज़ोर दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीजी पुलिस डॉ कमल किशोर सिंह,

गृह मंत्रालय के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव कृति पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अरविंद सिंह प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद और राष्ट्रीय सलाहकार डा फरज़ाना शकील अली ने दीप प्रज्वलित कर किया।

अधिवेशन में मुख्यतः हर विद्यालय और सभी बच्चों तक मुफ्त एजुकेशनल एप द्वारा शिक्षा प्रदान करने पर चर्चा हुई।

डॉ फरज़ाना ने सभी को नयी शिक्षा नीति और इक्कीसवीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए कृति पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा फरज़ाना शकील अली को नेशनल एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संयोजन,संचालन और अच्छी वक्ता के लिए सभी प्रदेशों से आए शिक्षाविदों ने उनकी प्रशंसा करी और धन्यवाद दिया।

शिक्षक और छात्र छात्राओं के लिए नवनिर्मित डिजिटल लर्निंग माध्यम वाला आसान और व्यवस्थित डिजीनर्चर एजुकेशनल एप जो पाठ्य पुस्तकों पर आधारित है का विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा कर्तव्य है कि देश का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।