बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल हुआ सम्पन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के महामंन्त्री व कोषाध्यक्ष के पद के हुये चुनाव मे महामंन्त्री पद पर महन्त दीपक सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद निर्वाचित घोषित किये गये है।
बताते चलें कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु राम प्रसाद वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल अहद एडवोकेट उपाध्यक्ष द्वितीय पर पवन कुमार सिंह उपाध्यक्ष तृतीय पर राना प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुये।
उपमन्त्री संयुक्त मन्त्री तथा प्रशासनिक सदस्य व सामान्य सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुये। महामंन्त्री पद पर दीपक सिंह व निर्मल यादव के बीच हुयी टक्कर मे दीपक सिंह को 37 मत जब कि निर्मल यादव को 22 मत मिले 1 मत अवैध था।
कोषाध्यक्ष पद हेतु जगदीश प्रसाद को 35 मत मिले तो विपक्षी अरूण पान्डेय को 25 मत मिले।इस प्रकार 22 सदस्यीय बार एशोसियेशन का चुनाव एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जगदेव प्रसाद मिश्रा सत्यनाम वर्मा आदि की देखरेख मे सम्पन्न हुआ।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों को फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया ।
इस मौके पर बहोरी प्रसाद शुक्ला मंशाराम पान्डेय विनोदकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा वासिफ एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।