शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों को पूरा करें लेखपाल-प्रतिपाल सिंह चौहान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने शुक्रवार को तहसील के पारिजात सभागार में लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों केा प्राथमिकता से पूरा करें।

कहा कि स्वामित्व योजना का कार्य पूरा करने, वरासत पूरा करने, सम्पत्ति रजिस्टर पूरा करने, कृषि, आवास, पौधरोपण का आवंटन किये जाने, पट्टेदारों को असंक्रमणीय से संक्रमणीय घोषित करने,

खतौनी का अंश निर्धारित करने, आय, जाति, निवास समय से जारी करने, चकमार्गों की पैमाइस करने, अवैध कब्जा हटवाने,

दैवीय आपदाओं का समय से रिपोर्ट किये जाने आदि पर जोर देते हुए कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव स्वामीनाथ सोनी राकेश तिवारी लेखपाल हिमांशू वर्मा सुभेन्द्र अवस्थी आशुतोष मिश्रा आनंद शर्मा साकेन्द्र रावत अजय रावत महेंद्र कुमार अनूप कुमार सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।