लेखपाल संघ ने कार्यबहिष्कार की दी चेतावनी

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा रामसनेहीघाट की आपात बैठक तहसील परिसर में संघ अध्यक्ष घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बेलहरी के लेखपाल एवं संघ के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र

के निलंबन को गलत बताते हुए 3 दिन के अंदर बहाल किये जाने की मांग की गई, बहाली न होने की स्थिति में तहसील क्षेत्र के सभी लेखपाल 2 फरवरी से धरना प्रदर्शन के साथ ही कार्य बहिष्कार करेंगे।

संघ की बैठक में कहा गया कि लेखपाल अश्वनी कुमार मिश्र ग्राम बेलहरी में पंचायत भवन के निर्माण को रोकें जाने हेतु बार बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराया गया साथ ही लिखित जानकारी भी दी गई,

उसके बाद भी लेखपाल को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया।

उपजिलाधिकारी राम सनेही घाट दिव्यांशु पटेल को दिये गये ज्ञापन में लेखपाल संघ द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निलंबित लेखपाल अश्विनी कुमार मिश्र के विरुद्ध की गई कार्रवाई गलत है जिसे तत्काल वापस लिया जाए।

बैठक में तहसील अध्यक्ष घनश्याम सिंह, मंत्री मनीष कुमार, दीप चंद यादव,रविंद्र मौर्य, अवधेश सिंह, विवेक कुमार,दीपिका कोशिक,

अमर बहादुर सिंह, सोहन लाल,रामनरेश सरोज, चंद्रभान तिवारी, सहित काफी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।