संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में खेत में पानी लगाने गए एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई अस्पताल कर्मियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोठी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूरापुर गांव निवासी किसान नवमी लाल पुत्र छेदाई 34 वर्ष रविवार सुबह खेत में फसल की सींच करने घर से थोड़ी दूर गए थे वापस घर आए तभी अचानक सीने में तेज दर्द हुआ तो वहीं गिर गए
तभी परिजन आनन फानन में नवमीलाल को तत्काल सीएचसी कोठी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी सूचना पर कोठी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का कहना है
कि मौत सुबह खेत में पानी लगाने से लगी ठंड के कारण हुईं हैं वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पांडे ने बताया अस्पताल प्रशासन की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।