चार दिवसीय प्रशिक्षण एवं आधारशिला कार्यक्रम हुवा प्रारंभ

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के सिद्धौर ब्लाक अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र सिद्धौर केसरगंज में आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण ईसीसीई संचालन हेतु ब्लॉक स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण एवं आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,

समृद्ध हस्तपुस्तिका,प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा एवं खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्री प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

भविष्य में इसके सुखद परिणाम हम सभी के सामने होंगे। जिस प्रकार कन्वेंट स्कूल में प्ले ग्रुप की कक्षाएं नौनिहालों के लिए संचालित की जाती है।उसी तर्ज पर सरकारी व्यवस्था में भी प्लेग्रुप संबंधित कक्षाएं आंगनबाड़ी के द्वारा चलाई जाएंगी।

खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर आरके सिंह ने कहा कि आधारशिला, समृद्ध हस्त पुस्तिका एवं गणित किट का प्रयोग प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अपनी कक्षाओं में बच्चों के लिए किस प्रकार प्रयोग करना है, कक्षाएं कैसे संचालित करनी है, कक्षा कक्ष का रूपांतरण करना है।प्रशिक्षण अध्यापकों को दिया जा रहा है।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कक्षा कक्ष का रूपांतरण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इसका क्रियान्वयन हमें प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में सुनिश्चित करना है।

इस मौके पर ए आर पी आदर्श कुमार पांडे दिलीप वर्मा ,साहब शरण, पवन यादव वरिष्ठ अध्यापक राघवेंद्र मिश्रा,वी पी सिंह, लालता प्रसाद, अभिषेक नाग, शिवम शर्मा, सत्येंद्र सिंह चौहान ,उमेश चंद्र वर्मा

, ,, मयंक गुप्ता, पूजयेंद्र शुक्ला, अमिता रस्तोगी, अभय सिंह सहित प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।