किसान सम्मान निधि संशोधन कैंप में किसानों की लगी लंबी कतार

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
स्थानीय विकास खंड परिसर में किसान सम्मान निधि संशोधन कैंप कृषि विभाग द्वारा लगाया गया
बड़नपुर के किसान हरिओम पुत्र परशुराम ने बताया कि मेरी 3 किस्ते आई हैं उसके बाद नहीं आ रही मल्टी देवी पत्नी रामू सैदनपुर की एक किस्त के बाद पैसा नहीं आया

किरण देवी पत्नी राजेंद्र मसूदमऊ और राजित राम पुत्र कुंज बिहारी का आधार की समस्या से प्रधानमंत्री किसान सम्मानित नहीं आई है तकनीकी सहायक कृषि अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि करीब 400 से अधिक किसानों के कागजात मिले हैं सभी रजिस्टर में नोट कर लिया गया है
रजत वर्मा टीए ने बताया कि

किसान विजय कुमार पुत्र राम चरण निवासी बिदौरा का तुरंत इनवेलिड आधार सही किया गया और जिनका नाम गलत है वह भी तुरंत सही किया जा रहा है पोर्टल में 48 घंटे के बाद सही हो जाएगा

और सो करने लगेगा
कंप्यूटर ऑपरेटर पूनम देवी ने बताया कि साइड रुक रुक कर चलने से समस्या आ रही है ज्यादा से ज्यादा किसानों का संशोधन करने का प्रयास कर रही हूं।

इस अवसर पर कृषि विभाग के एटीएम देशराज वर्मा स्टोर इंचार्ज कुलदीप कुमार पटेल प्रभारी राजकीय कृषि भंडार प्रदीप कुमार वर्मा तकनीकी सहायक बंशीधर यादव राजेश यादव जगदेव हरि किशोर वर्मा किसान मित्र विजय कुमार मिश्रा लेखपाल हिमांशु वर्मा राहुल वर्मा सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।