प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का हुआ आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
किसान सम्मान निधि समाधान दिवस विकास खंण्ड सिरौलीगौसपुर मे प्रधान मन्त्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने से वचिंतो का ब्लाक सभागार मे उमडा जन सैलाब कृर्षि विभाग व राजस्व कर्मियों द्वारा 167 आवेदन पत्र लिये गये और 37 मामलों का मौके पर निस्तारण भी किया गया।
सोमवार को ब्लाक सभागार मे खंण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार की देख रेख मे सैकडों किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिये कृर्षि विभाग व राजस्व कर्मियों द्वारा आवेदन प्राप्त कर विधिवत कम्प्यूटर पर फीडिंग की गयी जिन लाभार्थियों के बैंकों मे आधार लिंक नही थे उन्हे खातों मे आधार लिंक करवाने की बात कही गयी
कैम्प मे शाखा प्रवन्धक आर्यावर्त ग्रामीण बैक महमूदाबाद पर्यवेक्षणीय अधिकारी उप पशु चिकित्साधिकारी सिरौलीगौसपुर संजीव कुमार रस्तोगी के अलावा राजस्व निरीक्षक राकेश तिवारी दीनानाथ यादव सियाराम अश्वनी कुमार आनन्द शर्मा एंव कृर्षि विभाग के डाक्टर वीरेन्द्र कुमार डाक्टर रमेश आरपी सिंह
राहुल कुमार वर्मा नीरजकुमार कौशल किशोर रोहित कुमार आशुतोष मिश्रा आशुतोष वर्मा आदि ने समाधान दिवस मे किसानों की समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।