पुलिस ने स्मैक के साथ पांच तस्कर किए गिरफ्तार

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़,बाराबंकी
कोतवाली पुलिस ने 5 तस्करों को ढाई सौ ग्राम स्मैक के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है।

कस्बा चौकी इंचार्ज विजेंद्र नाथ मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ बुधवार की भोर पहर हैदरगढ़ कस्बे के निकट नहर पुलिया के पास जा रहे थे तभी 5 लोग पुलिस को देख कर भागने लगे जिस पर उन्हें दौरा कर पकड़ लिया गया।पकड़े गए लोगों को हैदरगढ़ कोतवाली लाया गया

यहां पर कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने सभी तस्करों से कड़ाई से पूछताछ व जामा तलाशी करवाई ।

इस दौरान रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना निवासी रामतेज के पास से 80 ग्राम व लोनी कटरा थाने के त्रिवेदीगंज ब्लाक के सामने रहने वाले दीपू के पास से 60 ग्राम और हैदरगढ़ कस्बा के पूरे मितई पुरवा के निवासी छत्रपाल के पास 40 ग्राम

व पप्पू के पास से 30 ग्राम और यही के निवासी सर्वजीत के पास 40 ग्राम स्मैक जामा तलाशी में निकली है। कोतवाल ने बताया सभी आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा लिख कर जेल भेजा गया है।