सभी को अपने अधिकार जानने के लिए किया गया जागरूक

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
स्थानीय तहसील अंतर्गत अंदूपुर गांव में विद्यालय में महिला आयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सदस्य द्वारा

महिलाओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना क्या और महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी देकर अपने अधिकार और कर्तव्य को जानने के बारे में बताया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता द्वारा सभी महिलाओं को महिला आयोग की सदस्य कुमुद् श्रीवास्तव का परिचय कराया गया और सदस्य के आगमन के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,

कन्या सुमंगल योजना, मिशन शक्ति कार्यक्रम आदि की जानकारी विस्तार से दी गई । प्रधानाध्यापक शहनाज बेगम द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर, घरेलू हिंसा आदि के बारे में जानकारी देते हुए सभी को शौचालय का प्रयोग करने और शाम होने के बाद खेत जाने पर दो तीन महिलाओं के समूह के साथ जाने की जानकारी दी गई ।

महिला आयोग सदस्य द्वारा सबसे पहले महिलाओं से रूबरू कराया गया और जिला प्रोबेशन अधिकारी की मौजूदगी में विभिन्न योजनाओं का आवेदन जन सेवा केंद्र के माध्यम से करने के बारे में कहा गया ।महिलाओं से उनको मिलने वाली विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन की जानकारी दी गई जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप लोग योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके

जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया। माननीय सदस्य द्वारा विद्यालय में बाउंड्री ना होने हैंडपंप खराब होने पर रोष जताया गया एवं संबंधित अधिकारी से वार्ता करके जल्दी सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए ।

माननीय सदस्य द्वारा गांव में आने का उद्देश बताया गया और कहा गया कि आपको कोई भी शिकायत हो किसी भी योजना का लाभ ना मिला हो तो शिकायती पत्र देने को कहा गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में सेक्रेटरी फिदा हुसैन के ना होने पर रोष व्यक्त किया और कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी ।बैठक में मौजूद 100 अधिक महिलाओं से सीधे रूबरू होते हुए महोदया द्वारा सभी महिलाओं को लिंग परीक्षण का विरोध करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित बेटा बेटी का भेद न करने की शपथ दिलाई गई।

राजू सिंह द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम मे प्रधान पर शौचालय आदि मे अपत्रो को योजना का लाभ देकर धांधली का आरोप लगाया गया।

ट्रक मालिको को साँठ गांठ करके लाभ देने का आरोप लगाया। फर्जी तरीके से गाँव को ओ डी एफ करने का आरोप लगाया गया।

इस मौके पर देवी शंकर पांडे, बृजेश कुमार, ज्योति गुप्ता ,विवेक कुमार गुप्ता ,शहनाज बेगम, राजू सिंह, अनूप कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित सैक्डो ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।